कपकोट कनगढ घाटी पौसारी,बैसानी में हुई आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल पर जाकर लोगों से मुलाकात की यहां दोपहर में बैसानी के स्टेडियम मालुखेत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हैलीकॉप्टर रूका वहीं से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पैदल यात्रा कर पौसारी व बैसानी में लोगों के साथ मुलाकात की।