चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे में किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने कपास पर आयात शुल्क हटाने को लेकर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला जतलाया और नारेबाजी कर रोष जताया। इसके अलावा किसानों व श्रमिकों की दूसरी मांगों को भी पूरा करने की मांग की गई।