एनकेजे थाना अंतर्गत गुबराधरी गांव में दिव्यांग के साथ सरपंच पुत्रो ने मारपीट की पीड़ित आज शनिवार दोपहर 2 बजे एसपी कार्यालय पहुँचा और शिकायत की। दिव्यांग ने बताया कि उंसके द्वारा क्षेत्र के मानपुर में शासकीय स्कूल की बाउंड्री क्षतिग्रस्त होने की बात कही रही। इसी से सरपंच और उसके पुत्र भड़के हुए थे। और मारपीट की।