चम्बा- भरमौर एनएच की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को दो टीमें रवाना हुई हैं। एक टीम चम्बा से भरमौर की ओर जाएगी और दूसरी टीम भरमौर से चम्बा पहुंचकर वास्तुस्थिति की जानकारी देगी। इसके अतिरिक्त प्रशासन की ओर से कलसुई और नए बस अड्डे पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच की जा सके। यह जानकारी एएसपी ने दी।