ज्वालानगर में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के आदेश पर नगर पालिका प्रशासन में 10 जेसीबी की मदद से 21 मकानों को ज़मीदोज़ किया है यह तस्वीर बुधवार की सुबह 9:00 बजे की है जब लेबर कमिश्नर के आदेश पर नगर पालिका प्रशासन ने ज्वालानगर में बने 21 मकानों को ज़मीदोज़ किया है जिनके मकान ज़मीदोज़ हुए उन्होंने कहा जब हम बना रहे थे तब किसी ने रोका नहीं अब तोड़ दिए,हमें शिकायत नहीं है।