मंदिर प्रभारी ने शुक्रवार रात 10 बजे बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित सांवलियाजी मंदिर में शुक्रवार को ठाकुरजी की राजभोग आरती के बाद मासिक दानपात्र खोला गया। पहले चरण की गिनती में दानपात्र से 8 करोड़ 90 लाख रुपए की राशि निकली। गणना मंदिर मंडल की सीईओ और अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम, मंदिर मंडल सदस्यों और अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। गिनती अ