शराब के नशे में स्कूटी सवार युवक NH 30 बाईपास में खड़े ट्रक में जा टकराया,गम्भीर हालत में युवक को NHAI 1033 के द्वारा एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।NHAI 1033 के पायलट ने रविवार दोपहर 12:30 बजे बताया कि सूचना पर NH 30 पीरबाबा बाईपास में खड़े ट्रक में स्कूटी सवार युवक जा भिड़ा,गम्भीर हालत में 1033 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया