Download Now Banner

This browser does not support the video element.

सिरोही: बालदा के पूर्व सरपंच श्रवण बंजारा ने राज्य सरकार के नाम किया श्मशान के लिए दो बीघा जमीन का दान

Sirohi, Sirohi | Jun 24, 2025
बालदा राजपुरा के पूर्व सरपंच श्रवण बंजारा ने श्मशान घाट के लिए दो बीघा भूमि दान की है। मंगलवार को जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी की उपस्थिति में यह दान किया गया। बंजारा ने राजस्थान सरकार के नाम भूमि दान के सभी कागजात मंगलवार दोपहर 2 बजे उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल को सौंपे। सांसद चौधरी ने भामाशाह का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us