श्योपुर। जिले के चंबल किनारे बसे ग्राम सामरसा में मंगलवार को शाम 04 बजे तेजाजी के मेले का अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां पर तेजा दशमी पर प्रतिवर्ष की भांति परम्परागत आयोजन किया गया, इस दौरान एक भोपा के सिर पर माताजी का भाव आया, जिसने चम्बल नदी में छलांग लगाकर सांप निकालकर तेजाजी के थानक पर आस्था प्रकट की।