ग्रैंड सूर्या होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर अस्पताल बचाव संघर्ष समिति ने सदर अस्पताल कोडरमा की बदहाल व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार हो रही लापरवाही को लेकर जन आंदोलन की घोषणा की। समिति के अध्यक्ष ईश्वर आनंद, सचिव प्रकाश रजक और उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि 30 अगस्त 2025 से सदर अस्पताल के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।