पटना के मीठापुर स्थित एक होटल से पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से बड़ी संख्या में मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र बरामद हुए। प्रथम दृष्टया स्थिति संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे थाने लाकर पूछताछ की। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एक संगठित गिरोह से जुड़ा है,जो नौकरी लगाने के नाम पर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलता था।