बांसवाड़ा जिले में जहां एक तरफ भारी बारिश ने दर्जनों मकानों और स्कूलों को गिरा दिया है, वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय पर स्थित सिविल लाइन में दर्जनों सरकारी आवास भी जर्जर होकर गिरने की कगार पर हैं। हाल ही में मंगलवार बुधवार मध्य रात्रि 12 बजे इनमें से कुछ आवासीय भवन ढह गए, लेकिन गनीमत रही कि उनमें कोई रह नहीं रहा था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।