मनाली के भजोगी में किराये के कमरे में पौने 14 लाख की नकदी और गहनों की चोरी का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। तीन अगस्त को पुलिस थाना में चोरी का ममला दर्ज हुआ था। बुधवार को आठ बजे डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि चोर लगभग 11 तोले सोना, 650 ग्राम चांदी और दो लाख नकदी मिलाकर लेकर फरार हुए है। पुलिस तमाम पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच कर रही है।