फतेहपुर के बटाहड़ी में 13 सितंबर से लेकर 21 सितंवर तक भागवत रहस्य कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिस दौरान श्रोतागणो को बस सुबिधा भी उपलब्ध करबाई जा रही है. इस बिषय पर गुरुवार 11 बजे जानकारी देते हुए आयोजक टीम के एक सदस्य ने बताया 9 दिवसीय भागवत कथा दौरान कथा बाचक बेद व्यास नदिया बिहारी दास अपने मुखारबिन्द से भगवान श्री कृष्ण क़ी लीलाओ का गुणगान करेंगे.