मुदरिया गांव में उधारी का सामान ना देने पर मारपीट की घटना घटित हुई है पीड़ित आज एक सितंबर की सायंकाल 7 बजे पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है। बताया जाता है कि प्रमिला प्रजापति गांव में ही एक छोटी सी किराने की दुकान संचालित करती है।दुकान पर उसकी बच्ची बैठी थी तभी गांव का ही बाबा साकेत सामान लेने आया पर बेटी ने समान उधारी में देने के लिए मना कर दिया।