बेनीपट्टी नगर पंचायत के बेहटा पश्चिम में एक घर में सोमवार को अचानक आग लग गई। जिसमें 30 हजार रुपये नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि बेहटा स्थित योगेश्वर राम के घर में सुबह आग लग गयी तो दोपहर में वे अब्दुल वदूद के किराए के कमरे में अपने घर व दुकान का सभी सामान रख दिया था, जहां दोपहर में उस किराएवाले मकान में भी आग लग गई।