मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में सेक्टर 10 में रहने वाले डूडा में संविदा कर्मचारी हर्षित ठाकुर का शव उसकी कार में ड्राइविंग सीट पर पड़ा मिला। हत्यारों द्वारा उसके सिर में गोली मारी गई है। गुरुवार को उसकी डेडबॉडी उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर खड़ी उसकी कार में पड़ी मिली है। कार के आगे का शीशा भी क्षतिग्रस्त है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।