पश्चिमी दिल्ली सांसद कमलजीत सहरावत विकासपुरी के दशहरा ग्राउंड में आयोजित भव्य गणेश महोत्सव में शामिल हुईं। यह आयोजन बेहद शानदार, सांस्कृतिक और भक्ति से भरा हुआ था। गणपति बप्पा की भव्य मूर्ति और भक्तिमय माहौल ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांसद ने इस अवसर पर गणेश जी की पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों के साथ इस पवित्र उत्सव में हिस्सा लिया।