झामुमो के संस्थापक औऱ झामुमो सुप्रीमो दिवंगत दिशोम गुरु शिबु सोरेन औऱ दिवंगत शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के निधन से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है, लेकिन इनके अधूरे सपने को सभी झामुमो कार्यकर्ताओं को मिलकर आगे बढ़ाना है, उक्त बातें पोटका विधायक संजीब सरदार ने कही।