जिले के गरोठ क्षेत्र सहित भानपुरा और शामगढ़ तहसीलों में खरीफ फसलों पर पीला मोजेक रोग तेजी से फैल रहा है। इस रोग के फैलाव का मुख्य कारण सफेद मच्छरों का बढ़ता प्रकोप बताया जा रहा है। खेतों में पौधों के पत्ते पीले पड़ने लगे हैं, जिससे किसानों की फसलों के उत्पादन पर सीधा असर पड़ रहा है।