उपमंडल बंगाणा के खरियालता हुए दंगल का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रविवार सुबह भी सोशल मीडिया पर देखे गए वीडियो की खासबात यह है कि दंगल में हिमाचल की छोरी कृतिका ने पंजाब के रोपड़ के गबरू तरूण को मात दी। गबरू को दंगल में पटखनी देने के बाद हिमाचल की छोरी कृतिका की काफी तारीफ हो रही है।