सतना जिले के चित्रकूट जंगल से डकैतों का पहले ही सफाया हो चुका है।लेकिन उत्तर प्रदेश साम के वक्त कुछ संदिग्धों को देखे जाने की खबर सुन पुलिस अलर्ट मोड़ में आई थी।इस दौरान सतना जिला अंतर्गत चित्रकूट थाना के नयागाव में कुछ संदिग्धों के देखे जाने की खबर सुन थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुचे नयागांव।