एक तो चोरी, ऊपर से सीना-जो़री… सोहागपुर की शासकीय उचित मूल्य की दुकान का मामला विकासखंड करतला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोहागपुर की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक शासन द्वारा तय दर को दरकिनार कर उपभोक्ताओं से शक्कर की कीमत अधिक वसूल रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, शासन द्वारा शक्क