इंदोरा बाजार में दिनदिहाडे एक युवक पर किसी तेजधार चीज से बार कर दिया गया. जिसका वीडियो साथ ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. वहीं शनिवार शाम करीब पांच बजे वायरल हुए हुए उक्त वीडियो में ऐसा देखने को मिल रहा है. कि पहले दो युवक आपस में बातचीत कर रहे थे. जोकि किसी बात को लेकर उलझ पड़े व धक्का मुक्की पर उत्तर आये. इतने में ही अन्य युवक ने एक युवक को घायल किया.