जिला बाल संरक्षण इकाई के अधीन चलने वाला नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान,जहानाबाद स्थित एक बाल देखभाल संस्थान है, जो जन्म से 6 वर्ष तक के परित्यक्त, लावारिस या स्वेच्छा से समर्पित बच्चों के सुरक्षित आवास और देखभाल का कार्य करता है। यह संस्थान इन बच्चों को लालन-पालन, भावनात्मक सहारा और गोद लेने की प्रक्रिया के लिए तैयार करता है। यह संस्थान आम जनता से सहय