ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव के पक्के मकान में गुरुवार शुक्रवार की रात सेंध लगाकर अज्ञात चोर घर के भीतर रखा ₹70000 नगद व आभूषण उठा ले गए। शुक्रवार सुबह 8:00 बजे घर का दरवाजा खोलकर गृहस्वामी राम आसरे शर्मा ने देखा कि बॉक्स का ताला टूटा पड़ा है और कपड़े बिखरे हुए हैं। बॉक्स में रखा ₹70000 व आभूषण गायब देख पीड़ित के होश उड़ गए।