गुरुवार करीब 5 बजे डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल ने बताया प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पूरी तरह से बंद कर दी गई है, जो यात्री जिन स्थानों पर हैं वहां से उन्हें वापस भेजा जा रहा है। चम्बा से आगे किसी को नहीं भेजा जा रहा। यहां तक कि पवित्र छड़ियों को भी मणिमहेश जाने की अनुमति नहीं दी गई है उन्होंने कहा रास्ते बंद होने के कारण प्रशासन ने यह फैसला लिया है।