बड़वानी जिला अस्पताल में कुक्षी निवासी के जबड़े पर लगी चोट का सफल इलाज कर मरीज को ठीक किया है।आज प्राप्त जानकारी अनुसार जिला अस्पताल में सडक दुर्घटना में घायल दिनेश नामक व्यक्ति को भर्ती करवाया गया था, सडक दुर्घटना में दिनेश की जबड़े की हड्डी कान में घुस गई थी जिला अस्पताल के डाक्टर अनुपम बत्रा द्वारा मरीज का सफल इलाज किया मरीज ने बताया कि अब ठीक है।