काराकाट प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को 11 बजे दिन में बाबा गणिनाथ गोविन्द जी महाराज की जयंती सामारोह पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन । इस अवसर पर शिव मंदिर के प्रागण में काराकाट पूजा महोत्सव मनाया गईं। काराकाट कार्यक्रम अध्यक्षता बाब गणिनाथ पुजा समिति के अध्यक्ष मुनीलाल शाह ने की तो मंच संचालन आकाश गुप्ता ने किया ।