प्रदेशभर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। कवर्धा में राजीव गांधी पार्क में कर्मचारियों ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया, धरना स्थल पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।