खबर पोहरी अनुभाग के छर्च थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले मेहदेवा-मानपुर के बीच कूंद बाले खेत की है। जहाँ खेत जोतने गए पूरन रा के साथ 12 लोगो ने एकराय होकर लाठी-डंडो से जमकर मारपीट कर दी जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बही पुलिस ने देहाती नालसी पर से शनिवार दोपहर 3 बजे 12 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया।