फ़तेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफोइ गांव में सफाई कर्मी के नदारद होने से गांव वाले खासा परेशान है। गांव वालों की माने से महीने में एक बार गांव के बाहर आकर खाना पूर्ति कर निकल जा रहा है जिसको लेकर गांव वालों में खासी नाराजगी है। वहीं गांव वालों ने DM से शिकायत करने की चेतवानी दी है। हालांकि सफाई से संपर्क साधना चाहा तो संपर्क नही हो पाया है