गुरुवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे मड़िहान के तालर गांव में वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की जांच के लिए जिला जज के नेतृत्व में न्यायाधीशों की टीम पहुंची। एक माह पूर्व वन विभाग ने बिना पूर्व सूचना के 25 घरों पर बुलडोजर चलवा दिया था। प्रभावित परिवारों का आरोप है कि वन विभाग ने उनके खाने पीने का सामान भी नष्ट कर दिया इससे कई परिवार खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं।