बासौदा क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते किसानों की फसले खराब हो रही हैं। सोयाबीन की फसल में पीला रोग लग गया है, जिससे फसलों की स्थिति खराब होती जा रही है। रविवार शाम 4 बजे किसानों ने बताया कि बारिश के कारण उनकी फसलें खराब हो रही हैं और वे चिंतित हैं। किसानों ने बताया कि इस बार अच्छी फसल की उम्मीद थी, लेकिन लगातार बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।