सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव में मुहर्रम के मौके पर ताजिया मिलान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गांव के रणपरती के पास मदरसा चौक के आगे जुलूस में शामिल झंडा 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज तार से टकरा गया। करंट लगने से 50 से 60 लोग झुलस गए। कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।