मेजर ध्यानचंद की जयंती पर झालावाड़ में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर गुरुवार से शुरू हुए कार्यक्रम 31 अगस्त तक चलेगें। खेल अधिकारी ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार सुबह मैराथन दौड़ से हुई। यह दौड़ मिनी सचिवालय से राजकीय खेल संकुल तक आयोजित की गई। इसके बाद सुबह 9 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम और रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।