उमरिया नगर पालिका परिषद अंतर्गत कैंप मोहल्ले में विराजे गणपति जी का आज बड़े भक्ति भाव धूमधाम से ढोल नगाड़े डीजे के धुन पर नवयुवक टोली नाचते गाते उत्सव मनाते किया विसर्जन बता दे 10 दिन का यह गणेश उत्सव पर्व आज समापन हो गया है इस समापन की बेला पर पूरे उमरिया जिला मुख्यालय में स्थित सभी गणेश प्रतिमाओं का धूमधाम से 10 दिन का उत्सव मनाते हुए आज हुआ विसर्जन।