ग्रामीणों ने बताया कि अंडवारा गांव का मूल निवासी कृष्ण गोपाल उर्फ मुन्नी पुत्र मूलचंद उम्र 58 वर्ष उसके दोनों पुत्र सुनील, पवन एवं पत्नी किरण गांव में कृषि उपज की खरीद करते रहे हैं सालों से गांव के लोगों से गेहूं चना मटर लाही उधार खरीद कर एक हफ्ते में पैसे वापस देते रहे ग्रामीण विश्वास में सालों से लेनदेन करते रहे दो दिन पहले वे बिना पैसे दिए भाग गए।