चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे में संयुक्त किसान मोर्चा अगुवाई में किसानों और अन्य लोगों ने फसल बीमा घोटाला को लेकर नाराजगी जताते हुए धरना दिया। धरना दे रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों पर मिलीभगत कर घोटाला करने के आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की।