बलरामपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित वीर विनय चौराहे पर शनिवार देर करीब एक दर्दनाक हादसा हो गया। गोंडा से बहराइच की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आकर पैदल जा रहा पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में जवान के दोनों पैर ट्रक के पहिए से बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।