मऊ के बाद अब बलिया जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र में भी संदिग्ध ड्रोन की हलचल ने लोगों की नींद हराम कर दी है। उभांव थाना क्षेत्र के बिगह जमीन बिगह और सोनापाली गांव में पिछले 24 घंटे के भीतर आसमान में रहस्यमयी ड्रोन उड़ते देखे गए। बिगह प्रधान प्रधान देवानंद राव ने सोमवार की रात 8 बजे बताया कि गांव में फिर से ड्रोन उड़ते देखे गए है।