चतरा सदर थाना क्षेत्र के किशनपुर टोंगरी गांव निवासी लुतर रविदास का 35 वर्षीय पुत्र रामु रविदास 9 दिनों से लापता है।जिससे लेकर परिजन काफी परेशान है।परिजनों ने शनिवार के दो बजे बताया कि रामु गुजरात के वापी में मजदूरी का काम करता था।बीते 29 अगस्त को घर आने की बात कर निकला।परंतु आजतक घर नहीं पहुंचा है साथी बताया गया कि रामू के पास ना तो मोबाइल है,और नहीं तोआधार