बुधवार को साहेबपुरकमाल विधानसभा के विधायक बलिया अनुमंडल अधिकारी बाढ़ नियंत्रण विभाग समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा साहेबपुरकमाल विधानसभा के खरहट,आहोक घाट बलिया प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर एवं टिटेेंहीया टोल तक बाढ़ रोधी कार्य का निरीक्षण किया गया है