ग्राम भटेरा स्थित गंगानगर महा मृत्यंजय घाट पर माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष भजन मंडली एवं जस पार्टी का भव्य आयोजन बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन एवं जस गायिका गनिता रनगिरे ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में इनके साथ ढोलक पर अंशुल कटरे एवं सेवकराम कटरे ने संगत दी। भजन एवं गीतों की प्रस्तुति में मोना बाहेश्