जिला पुलिस ऊना ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई करते हुए कुल 124 वाहनों के चालान किए हैं। इनमें से 4 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर जुर्माने के रूप में 2,000 रुपये वसूले गए। मंगलवार को एसपी ऊना अमित यादव ने चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सके।