कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम ने कुरुक्षेत्र सैक्टर-10 के पास निर्माणाधीन माल के पास से प्रिन्स व कुशल वासीयान शाहबाद को काबू किया। पुलिस टीम द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 1 देसी पिस्टल व 3 जिन्दा रौंद बरामद रौंद बरामद हुए। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह असला अकिंत उर्फ़ लक्की जेलदार से लेकर आए थे।