बाढ़ की आपदा के नुकसान होने के संकट से जूझते हुए लोगों के घरों में बाढ़ का गंदा पानी घुसने एवं उसकी प्रशासन द्वारा खाली करने के बाद अनाज चारा गोबर की सड़न और गंदे कीचड़ के कारण मच्छर मक्खियों का जमावड़ा लग रहा है। गंदे कीचड़ से हजारों मच्छर मक्खी थोड़ी सी हलचल होते ही उड़ते हुए नजर आते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय रहते हुए ध्यान नहीं दिया गया ।