राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा से संबद्ध जिले के शासकीय पीजी कॉलेज सहित सभी शासकीय कॉलेजो में संचालित सभी संकायो में 50-50 सीटे बढ़ाए जाने मांग एनएसयूआई ने की है। सोमवार को दोपहर तीन बजे एनएसयूआई ने वारासिवनी के एसएसपी कॉलेज में रैली निकालकर प्रभारी प्राचार्य सत्यमसिंग गेडाम को, महाविद्यालय के सभी संकायो में सीट वृद्धि किए जाने का मांगपत्र सौंपा।