चौकी प्रभारी मातनहेल उप निरीक्षक सत्यवीर ने बताया कि जुलाई माह के दौरान एचएसएनसीबी यूनिट भिवानी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बिरोहड से मालीयावास रोड पर बने माइनर के नजदीक से एक व्यक्ति को काबू करने की कोशिश की तो वह व्यक्ति नशीले पदार्थ को मौके पर ही फेक कर जंगल में काफी ऊंचा घास फुस होने के कारण मौके से फरार हो गया। मौके से नशीला पदार्थ हेरोइन