स्थानीय निकायों के चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूचियों को तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, जिला की सभी ग्राम पंचायतों में मतदाता सूचियों के प्रारूप ग्राम सभा के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। उपायुक्त ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी करते हुए ग्राम सभा की तिथियां तय कर दी हैं।